Kunal Kamra Ban मामला: Delhi High Court ने DGCA से कार्रवाई पर मांगा जवाब | वनइंडिया हिंदी

2020-02-26 785

Kunal Kamra in High Court against flying ban on him by airlines. The Delhi High Court on Tuesday gave the Directorate General of Civil Aviation DGCA two days to take instructions on what steps it intends to take regarding the action by IndiGo airlines to ban comedian Kunal Kamra from flying in its planes. Kamra had filed a plea seeking to lift the ban by IndiGo which barred him for six months from using its services for allegedly heckling television anchor Arnab Goswami on a flight last month.

फेमस स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के फ्लाइट में अभद्रता मामले में नया मोड़ सामने आया है...अपने खिलाफ बैन के बाद दिल्ली हाई कोर्ट का रूख करने वाले कुणाल कामरा की याचिका पर न्यायालय ने मंगलवार को सुनवाई की...इस दौरान कोर्ट ने कहा कि नागर विमानन महानिदेशलाय (डीजीसीए) को इंडिगो के अलावा किसी और एयरलाइन कंपनी की कार्रवाई को प्रमाणित नहीं करना चाहिए था...सुनवाई के दौरान कामरा की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ताओं विवेक तन्खा, गोपाल शंकरनारायण और मोहित माथुर ने हाई कोर्ट से एयरलाइंस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है...

#KunalKamra #HighCourt #ArnabGoswami #DGCA